नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पोस्ट आज हम आपको बताने वाले है स्टडीपूल के बारें मे। दोस्तों आपने पढ़ाई करते समय अपने नोट्स बनाएं ही होंगे पर पढ़ाई खत्म होने के बाद आपको लगा होगा अब यह नोट्स पूराने हो गए है यह मेरे किसी काम के नही, पर आपके नोट्स पूराने होने के बावजूद आपके बहुत काम के हो सकते है, आप उन्हें स्टडीपूल प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है और प्रती सेल पर पैसे कमा सकते है। तो चलिए दोस्तों जानते है, स्टडीपूल क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।
स्टडीपूल क्या है?
स्टडीपूल एक ऐसा ऑनलाईन प्लॅटफॉर्म है, जहां से आप अपनी स्टडी से रिलेटेड नोट्स खरीद कर स्टडी कर सकते है, और अपने पुराने लिखे हूए नोट्स को सेल करके पैसे भी कमा सकते है। आप अपने नोट्स को आकर्षक टायटल देकर डॉक्युमेंट फाइल या पीडीएफ फाइल मे अपलोड कर सकते है। आपको यहां पर एक डॉक्यूमेंट का $10 मिलते है, जो आपकी किसी भी डॉक्युमेंट पर मिलने वाली कमाई है। इस प्लेटफॉर्म कुछ छात्र अपने पूराने नोट्स सेल करने आते है, तो कुछ छात्र अपनी स्टडी से संबंधित नोट्स लेने आते है।
स्टडीपूल पर sign up/login कैसे करें।

1. सबसे पहले क्रोम ब्रॉउझर पर स्टडीपूल क्या है? सर्च कर लेना है, और स्टडीपूल की वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
2. वेबसाईट को ओपन कर लेने के बाद आपको मेन्यू पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद आपको स्टडीपूल के साइन अप विकल्प पर क्लिक करके इमेल आईडी से साइन अप कर लेना है।
4. उसके बाद एक Username और एक नया पासवर्ड बना लेना है, और ठीक उसके नीचे Create अकाऊंट के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका अकाऊंट बन जाएगा।
स्टडीपूल से पैसे कमाने का 2 सबसे अच्छा तरीका।
स्टडीपूल से पैसे कमाने के दो बहोत ही आसान तरिके है, पहला है पुराने नोट्स को सेल करने का, और दूसरा है एक tutor बनकर छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देना। बस आपको थोडा effort डालना होगा, और लगातार काम करते रहना होगा। तो चलिए जानते है उन दो तरीकों के बारे में।
• स्टडीपूल पर डाॅक्युमेट सेल कैसे करे।
स्टडीपूल पर डॉक्युमेंट सेल करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करना पडता है, इस के बाद आप जिस डॉक्युमेंट को सेल करना चाहते है, उस डॉक्युमेंट को pdf, या doc, xls, zip. इनमे से कोई एक डॉक्युमेंट फाइल बनाकर अपलोड कर सकते है।
डाॅक्युमेंट अपलोड कैसे करें।

डॉक्युमेंट upload करने के लिए आपको स्टडीपूल साइट मे लोगीन करना होगा, और सेल डाॅक्युमेट पर क्लिक करके आपने फाइल जहां सेव कर रखी है, वहां से आपको अपलोड कर लेना है, डॉक्युमेंट अपलोड होने के लिए थोड़ा समय लेता है और कुछ ही सेकंड के बाद आपका डॉक्युमेंट अपलोड हो जाता है। इसके बाद स्टडीपूल आपके डॉक्युमेंट का रिव्यू करता है, रिव्यू होने के बाद आपके डॉक्युमेंट को अप्रुव मिल जाता है।
• स्टडीपूल tutor login कैसे करें।
स्टडीपूल पर आपको ट्युटर ज्वाइन करने के लिए आपको कोई भी एक विषय मे अच्छी जानकारी होनी चाहिए, या आप एक टिचर है तो स्टडीपूल ट्युटर ज्वाइन कर सकते है। ट्युटर लॉगिन करने के लिए आपको स्टडीपूल की वेबसाईट को ओपन करके become a tutor इस विकल्प पर क्लिक करना है, और उसके नीचे apply now पर क्लिक करके आवेदन भर लेना है। उसके बाद स्टडीपूल से आपको आपके विषय से संबंधित तीन सवाल पुछे जाते है, और अगर आप योग्य होते है, तो आपको अप्रुवल मिल जाता है।
अप्रुवल मिलने के बाद स्टडीपूल पर छात्र सवाल पोस्ट करतें है, आपको उस सवाल के लिए बोली लगाकर जवाब देना होता है। जैसे ही आप जवाब दे देते है, आपको अपने स्टडीपूल के अकाऊंट मे पैसे जमा कर दिए जाते है। यहां से आप जितने पैसे कमाते है उसमें से 20 प्रतिषत स्टडीपूल कमिशन रखता है।
स्टडीपूल प्लॅटफॉर्म जो छात्रों को हजारों ट्युटर के साथ जोडता है। इस से छात्रों को घर पर पढ़ाई करना बहोत ही आसान हो जाता है। छात्रों को यहां पर ट्युटर के जरिये टीचर उनके छोटे या बड़े सभी प्रकार के सवालों के जवाब देकर सहायता करते है। इस प्रकार छात्रों को घर बैठे ही सवालों के जवाब मिलते है।
you like also :-
> फ्रिलांसिंग क्या होता है।
> एफिलीएट मार्केटिंग क्या होता है।
क्या स्टडीपूल वैध है।/ Is studypool legit.
जी हॉं, यह एक भरोसेमंद वेबसाईट है, इस पर दुनिया भर से छात्र और ट्यूर्टस आते है, स्टडीपूल साइट को 4.7 की रेटिंग दी गई है, जो इसकी वैधता दर्शाती है। यहां पर आप बेझिजक लोगीन कर सकते है, और अपना काम सुरू कर सकते है।
स्टडीपूल भुगतान कैसे करता है।
स्टडीपूल से पैसे निकालने के कुल सात तरीके है। Payoneer, Paypal, Transferwise, Western union, Mpesa इन तरीकों से आप कभी भी भुगतान प्राप्त कर सकते है। जब आप अनुरोध करेंगें, तो स्टडीपूल से भुगतान पाने के लिये आपके अकाऊंट मे कम से कम $50 तक की राशि होना आवश्यक है। अगर आपके अकाउंट मे $50 जमा हो जाते है, तो आप जिस विधि से अनुरोध करते है, उसके हिसाब से आपको स्टडीपूल को कुछ सेवा शुल्क देना पडता है। उसके बाद आपकी राशि आपके द्वारा अनुरोध की गई विधी के माध्यम से 3 से 7 दिनों के भीतर आपके अकाऊंट मे जमा हो जाती है।
निष्कर्ष
आज हम ने स्टडीपूल क्या है? इस आर्टिकल मे कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की है, जिस में हम ने स्टडीपूल क्या है? आप एक ट्युटर कैसे बन सकते है, साथ में डॉक्युमेंट सेल कैसे करें इन सब बांतो के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते है की, आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा, और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करे। और इस आर्टिकल के रिलेटेड आपके मन में कोई संकोच या समस्या है, तो मुझे कमेंट जरुर करे। हम आपके समस्या का समाधान जरूर करेंगें।
FAQs
स्टडीपूल वेबसाइट क्या है।
स्टडीपूल वेबसाईट छात्राओं को स्टडी, कोर्स या ट्युशन से रिलेटेड नोट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने और उन्हें सेल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। यही नहीं बल्कि यह शिक्षकों को छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देने पर पैसे देती है। इस वेबसाइट की और एक विशिष्टता है, यह आपको स्वतंत्रता से कार्य करने का अवसर देती है।
स्टडीपूल क्या करता है।
स्टडीपूल आपके डाॅक्युमेंट को उन छात्राओं तक पहुंचाता है जिन्हें उसकी जरूरत होती है, यह प्लेटफार्म आपने अपलोड किए हुए डॉक्युमेंट को सेल करता है, जिस के आपको $10 मिलते है। यह छात्र को उन ट्यूटर तक पहुंचने मे सहायता करता है, जो छात्र के निर्धारित बजट और समय सीमा के भीतर प्रश्नों का उत्तर दे सकता है।
मै स्टडीपूल ट्युटर बनके कितना कमा सकता हूॅं।
इस साइट पर ट्युटर का कोई निर्धारित आय नहीं है, स्टडीपूल पर एक ट्युटर बनके पैसे कमाना प्रतिस्पर्धा भरा काम है। फिर भी आप शुरुवात मे यहां पर ट्युटर के रूप मे काम करके महिने का $1k से लेकर $2k तक आराम से कमा सकते है।