यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? Best guide in hindi 2025.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है  यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? के बारे में। आप लोग जानते ही होंगे की यूट्यूब गुगल की ही एक विडिओ प्लॅटफॉर्म सेवा है। जो उपयोगकर्ताओं को विडियो देखने, कंटेंट बनाने, अन्य कंटेंट खोजने तथा उसको सांझा करने की सुविधा देता है।

जब आप यूट्यूब ओपन करके विडियो देखते होंगे, तो आपके भी मन मे विडियो कंटेंट देखकर यह विचार आता होगा की, आपका भी एक यूट्यूब चॅनल हो और आपके भी विडियो को लोग देखें, शेयर और कमेंट करें क्युंकी युट्युब अपने उपयोगकर्ताओं की इच्छाओं, महत्वाकांक्षाओं को क्रिएटिव बनाने के लिए एक बेहतर प्लेटफाॅर्म माना जाता है।

युट्युब पर चॅनल होने की वजह से आप दुसरों के चॅनल की सदस्यता ले सकते है। अपने पॅशन को फॉलो कर सकते है, उसके साथ आप कीसी के विडियो कंटेंट पर टिप्पणी कर सकते है। यूट्यूब चॅनल बनाकर आप कोई भी कंटेंट अपलोड कर सकते फिर चाहे वह कोई व्यवसाय का कंटेंट हो तथा किसी भौतिक चीजों की जानकारी देने का या फिर कोई शिक्षा संबंधी कंटेंट हो, आप कोई भी विडियो कंटेंट अपलोड कर सकते है।

बस आपको यह ध्यान रखना है की आप जो भी कंटेंट अपलोड करते हो वह यूट्यूब की दिशा निर्देशों का उल्लंघन ना करता हो। साथ मे आपको यह भी ध्यान रखना है की आपके कंटेंट मे असभ्य(अयोग्य) भाषा का प्रयोग ना हो। तो चलिए जानते है की यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं?

यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं?
यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं?

Table of Contents

यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? (लोगीन कैसे करें।)

यूट्यूब चॅनल बनाना एक बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है। बस आप स्टेप बाय स्टेप चींजो को फोलो करें। यूट्यूब चॅनल बना ने के लिए सबसे जरूरी अहम बात है आपको अपने पुराने गुगल अकाउंट से लोगीन नहीं करना है। क्युंकी आपको पता नहीं होता की आपने अपना पुराना गुगल अकाउंट कोन कोन सी जगह पर साइन अप किया हुआ है। इसलिए आपको एक फ्रेश गुगल अकाउंट बना लेना है और उस से यूट्यूब मे लोगिन करना है। तो चलिए यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? स्टेप बाय स्टेप जानते है।

स्टेप 1- सबसे पहले अपने यूट्यूब अप्लीकेशन्स को ओपन करें और अपने पुराने जिमेल आयडी को हटाकर प्लस के आयकोन पर क्लिक करके नया जिमेल आयडी बनाना सुरु करें।

स्टेप 2- जैसे ही आप प्लस के आयकोन पर क्लिक करेंगे आपके सामने क्रिएट अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके for my personal use वाले विकल्प को चुन लेना है।

स्टेप 3- उसके बाद आपको अपना name और last name डाल देना है और नेक्स्ट पर क्लिक करके अपनी जन्मतिथि और पर्सनल डिटेल भर लेना है।

स्टेप 4- अब आपके सामने जिमेल आयडी बनाने का विकल्प आएगा वहां से आप अपने हिसाब से नाम लिखकर जिमेल आयडी बना ले और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 5- उसके बाद आपको अपनी जिमेल आयडी के लिए एक पासवर्ड बनाने को कहां जाएगा आपको कुछ लेटर्स, सिंबोल्स और नंबर डालकर एक स्ट्रोंग पासवर्ड बना लेना है।

स्टेप 6- जैसे ही आप पासवर्ड बनाकर नेक्स्ट करते है आपका नया जिमेल आयडी बनकर यूट्यूब के ॲप्लिकेशन मे लॉगीन हो जाता है।

स्टेप 7- उसके बाद आपको अपने यूट्यूब मे जिमेल आयडी के ठीक निचे क्रिएट चॅनल के विकल्प पर क्लिक करके अपना लोगो लगाकर और साथ मे यूट्यूब नाम और हैंडल लिखकर क्रिएट चॅनल पर क्लिक करना है और आपका यूट्यूब चॅनल बन जाएगा।

यूट्यूब चॅनल का नाम कैसे रखते है।

यूट्यूब चॅनल का नाम रखते समय आपको यह ध्यान देना है की आपके चॅनल का नाम युनिक हो। युनिक से हमारे कहने का मतलब है की, आपके चॅनल का नाम दुसरे यूट्यूबर के नाम से अलग हो।  आपके चॅनल का नाम बहुत कुछ दर्शाता है। जैसे आप अपने चॅनल पर क्या पेशकश करते हो। यह आपके चॅनल के विषय को दर्शाता है और लोगों को लाइक और सबस्क्राइब करने के लिए आपके चॅनल के बारे में सोच ने पर मजबुर करता है।

एक सही उपयोगकर्ता नाम चुनना आपके चॅनल की सफलता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। अगर आप किसी व्यवसाय से संबंधित विडियो कंटेंट बनाने वाले है तो आपको उस से मिलते जुलते शब्दों का उपयोग करके अपने चॅनल का नाम रखना चाहिए या आप अपना दिमाग लगाकर खुद से भी नाम रख सकते है। बस आपको अपने चॅनल का नाम एक या दो शब्दों मे ही रखना है जिस से दर्शक को आपके चॅनल का नाम याद रखने मे आसानी होगी।

आपके द्वारा चुना गया नाम लोगों के लिए बोलने, उच्चारण तथा याद रखने में आसानी हो। यदि आप ऐसा नाम रखते हो जो दर्शकों को पढ़ते ही आपके चॅनल के बारे में समझने में आसान बनाता हो तो आपके चॅनल को जल्दी सफलता मिलने के आसार बढ़ जाते हैं। उदा. अगर आप एक तकनीकी क्षेत्र का चॅनल बना रहे है तो आपके चॅनल का नाम technology Gyan रखने के बजाए आपको tech universe इस तरह का नया युनिक नाम रखना चाहिए। जो दर्शकों को आकर्षित करता हो।

यूट्यूब चॅनल लोगो कैसे लगाएं।

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करके चॅनल Logo लगाना चाहते है तो आपको अपने मोबाईल मे यूट्यूब ॲप ओपन करना है या अगर आप कॉम्प्युटर, लॅपटॉप से चॅनल logo लगाना चाहते है तो आपको अपने क्रोम ब्राऊजर में जाकर यूट्यूब डॉट कॉम सर्च करना है।

अब आपको यूट्यूब ओपन कर लेना है और निचे दाहिने कोने मे you के विकल्प पर क्लिक करके आपका प्रोफाइल ओपन करना है। उसमें आपको पेन्सिल के सिम्बॉल पर क्लिक करना है वहां से आप अपने logo के विकल्प पर क्लिक करके अपने device से logo लगा सकते है।

वैसे तो आप logo लगा ने के लिए अपनी फोटो का भी इस्तेमाल कर सकते है पर आपको उसे संपादित कर लेना चाहिए। क्युंकी अक्षर लोग बहुत मेहनत करके हाई प्रोफेशनल दिखने वाला यूट्यूब चॅनल बना तो लेते है लेकिन logo लगा ने के मामले लापरवाही करके साधारण सा logo लगा देते है। पर आपको ऐसा नही करना चाहिए क्युंकि आपका लोगो आपके चॅनल को आकर्षक दिखने मे मदद करता है। आप लोगो बनाने के लिए looka, canva जैसे logo जनरेटर टूल इंटरनेट पर मौजुद है जिनकी मदद से आप एक अच्छा यूट्यूब लोगो बना सकते है।

यूट्यूब चॅनल बॅनर क्या होता है

यूट्यूब बॅनर जिसे यूट्यूब आर्ट भी कहां जाता है, यहं आंगुतकों को आपके चॅनल की सामग्री को प्रदर्शित करता है और लोगों को आपके चॅनल के बारे मे जान ने मे मदद करता है। यह आपके यूट्यूब चॅनल के टोप पेज पर बॅकग्राऊंड मे स्थित होता है।

आप अपने यूट्यूब बॅनर को टेक्स्ट, इमेज, और अपनी खुद की रंग योजना को शामिल करके विज़ुअल ब्रांड के लिए डिजाइन करें और यूट्यूब की आवश्यक साईज का बॅनर बनाएं फिर मोबाइल या लेपटॉप पर सेव करें और डाउनलोड करें। और फिर उसे अपने यूट्यूब चॅनल पर जाकर अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब बॅनर साईज – 2560 x 1440 पिक्सेल है।

यूट्यूबके अनुसार – बॅनर छवि 2048 x 1152 पिक्सेल होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- फ्रिलांसिंग क्या होता है, इस से पैसे कमाएं?

यूट्यूब चॅनल डिस्क्रीप्शन कैसे लिखें।

यूट्यूब डिस्क्रीप्सन में आपको अपने चॅनल के बारे मे बताना होता है‌। जैसे की आपका चॅनल कोन सी कॅटेगरी का है या आप अपने चॅनल पर क्या चीजें कवर करने वाले हो। आपको अपने चॅनल डिस्क्रीप्शन में खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साझा करना है अपने बारे में बताना है की आप क्या क्या करते हो। जिस से आपके यूट्यूब चॅनल का प्रभाव पड़ता है।

 यूट्यूब को आपके डिस्क्रीप्सन से ही पता चलता है की आपके चॅनल पर क्या सामग्री अपलोड होने वाली है और वह उस कॅटेगरी से सर्च होने पर लोगों को आपकी विडिओ दिखाता है।

यूट्यूब चॅनल सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाएं।

आप अपने चॅनल लिंक को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते है। आपको खुद के चॅनल को लोगों के सामने बढ़ावा देना चाहिए। अपने कंटेंट में आंगुतकों को नए विडियो की सूचना मिलने के लिए चॅनल सब्स्क्राइब करने और विडियो शेयर करने के लिए कहना चाहिए। इस से नए आंगुतक आपके चॅनल से जुड़ेंगे।

 विडियो सुरुवात मे ही अपने यूट्यूब चॅनल के बारे मे छोटा सा परिचय दे। कंटेंट में जानकारी देते समय उदाहरण के साथ समझाए और आंगुतकों को सही जानकारी प्रदान करें।

यूट्यूब चॅनल मोनेटाईज के लिए मानदंड क्या है।

यूट्यूब चॅनल बनाने के बाद सबसे जरूरी बात होती है यूट्यूब चॅनल मोनेटाईज करना। जब तक आप अपने यूट्यूब चॅनल को मोनेटाईज नहीं करते आप पैसे नहीं कमा सकते। इसलिए आपको यूट्यूब चॅनल मोनेटाईज मानदंड जान ना जरुरी है।

चॅनल membership

     अगर आप चॅनल मेंबरशिप से मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आपके 500 सबस्क्राइबर और पिछले 90 दिनों मे तीन विडियो अपलोड होना चाहिए। या तो पिछले 1 साल मे लंबे विडियो पर 3000 घंटे watch time या पिछले 90 दिनों में सोर्ट्स विडियो पर 3 मिलीयन व्यू होना चाहिए।

ऍड revenue

यूट्यूब पर विज्ञापन से revenue बनाने के लिए मोनेटाइज करना होतो आपको एक साल मे 1000 सबस्क्राइबर और 4000 घंटे watch time पूरा होना चाहिए। और अगर आप सिर्फ सोर्ट्स विडियो बनाकर अपलोड करते है तो आपको 90 दिनों में 10 मिलीयन व्यू पूरे करने पडते है।

यूट्यूब चॅनल कैसे ग्रो करें।

यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं?

अपनी विडियो कंटेंट में टैग जोड़ें और आकर्षक डिस्क्रिप्शन लिखें। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अपने विडियो पर हाई क्वालिटी थम्बनेल बनाकर लगाए। हर रोज नई विडियो अपलोड करें और अपनी विडियो की गुणवत्ता को बेहतर बनाए। अपनी विडियो बनाने के लिए सही स्थान चुनें और उस जगह को अच्छी तरह से सेटप करें।

अपने प्रतिस्पर्धियों की कंटेंट रचना को देखें और उनसे सिख कर बेहतर कंटेंट बनाने की कोशिश करें। अपने दर्शकों को सही और ज्यादा जानकारी प्रदान करें। अपने कंटेंट की मुख्यबिंदु को पकड़ कर रखे और अच्छे से समझाते जाएं और दर्शकों के प्रति अपनी भावनाओं को पहुंचाए। अपनी विडियो के जरिए उन्हें यह एहसास दिलाएं की आपको उनकी परवाह है और उनके टिप्पणियों का जवाब देकर engagement बनाकर रखें। अपने विडियो की गतिविधि पर नजर रखे और हमेशा अपने विडियो कंटेंट को अनुकूलन (optimize

यूट्यूब चॅनल बनाने के फायदे।

1. ऑनलाईन कमाई करना

यूट्यूब चॅनल के जरिए आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। आप अपने यूट्यूब चॅनल पर एफीलिएट मार्केटिंग, डिजीटल मार्केटिंग, ब्रांड प्रोमोशन, स्पोन्सरशिप, गुगल ऍडसेन्स इन तरीकों को अपनाकर पैसे कमा सकते है।

 2. अपनी प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाना

यूट्यूब चॅनल बनाकर आप अपनी क्रिएटिविटी को लोगों तक पहुंचा सकते है। आपकी विडियो कंटेंट से दर्शकों की समस्याओं का निवारण कर सकते है, और उनके मन मे आपके प्रति विश्वास पैदा करके अपनी वैल्यू बढ़ा सकते है।

 3. वास्तविक समय में दर्शकों से बातचीत

यूट्यूब चॅनल से आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है और अपने दर्शकों से बातचीत कर सकते है। उन से अपने संबंधों को और मजबूत कर सकते है। आप यूट्यूब चॅनल पर लाइव आकर अपने दर्शकों की आवश्यकताओं अनुसार विडियो कंटेंट के लिए प्रतिक्रिया ले सकते है।

 4. विडिओ खोजने मे आसानी

आप एक यूट्यूब चॅनल बनाकर अपनी आवश्यक videos को खोजकर अपने विडियो कंटेंट के लिए ideas ले सकते है और अपने कंटेंट को बेहतर बना सकते है। आप जब चाहें तब कीसी के भी विडिओ को खोजकर साझा कर सकते है और उनकी सेवा के जरिए बहुमूल्य बातों को जान सकते है।

5. ट्रेंडीग चल रहे न्यूज से अपडेट रहना

एक यूट्यूब चॅनल बनाकर आप यूट्यूब से नई जानकारी हासिल कर सकते है। जैसे आप किसी न्यूज चॅनल को सबस्क्राइब करके हर रोज नई जानकारी प्राप्त कर सकते है या ट्रेंडिंग में क्या चीजें चल रही है, वह जान सकते है।

यूट्यूब चॅनल बनाने मे कितना खर्चा आता है।

       जैसा की आप सब जानते है यूट्यूब गुगल की एक सर्विस है, और इसको इस्तेमाल करना मुफ्त है इसलिए आपका यूट्यूब चॅनल बनाना भी मुफ्त है। आपको यूट्यूब चॅनल बनाने का कोई खर्चा नहीं होता है। बस आपको यूट्यूब पर विडियो बनाकर अपलोड करने के लिए एक कॅमरा, मायक्रो फोन और विडियो एडीटिंग के लिए लॅपटोप की आवश्यकता होगी।

पर अगर आपके पास वह सब खरीद ने का पर्याप्त फंड नहीं है तो आप अपने मोबाइल से ही विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। और बाद मे आपके पास फंड आ जाने पर आप वह चीजें खरीद कर अपने विडियो को और बेहतर बनाकर अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ऍडसेन्स अकाउंट का होना जरूरी है। क्युंकी जब आप अपने चॅनल को मोनेटाइज कर लेते है, उसके बाद आपके विडियो पर विज्ञापन आतें है और इन विज्ञापनों से आपको पैसे मिलते है और वह आपके ऍडसेन्स अकाउंट मे जमा होते है। अगर आपने ऍडसेन्स अकाउंट नहीं बनाया है, तो आप मेरे ऍडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं? इस आर्टिकल को पढ सकते है।

लेकिन यूट्यूब की निती मुताबिक आप उन पैसों को 100 डॉलर होने के बाद ही निकाल सकते है या 100 डॉलर पूरा होने के बाद यूट्यूब खुद आपके यूट्यूब पेमेंट खाते मे जोड़ देता है।

निष्कर्ष

अगर आपने यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? यहं आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो इसके लिए आपका धन्यवाद। आपने इस आर्टिकल मे यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? बैन्नर कैसे लगाएं, लोगो कैसे लगाएं, चॅनल मोनेटाइज कैसे करें जैसी यूट्यूब चॅनल से जुड़ी बहुत सी जानकारी को इस आर्टिकल के जरिए जाना है। हमारा इस आर्टिकल को बनाने का उद्देश्य यही है की आपको सही जानकारी दिई जाए और आपको यूट्यूब चॅनल कैसे बनाएं? यह आर्टिकल पढ़कर यूट्यूब चॅनल बनाने और उस पर लगातार काम करने मे दिक्कत ना हो।

हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल को पढ़कर अच्छा लगा होगा या आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और अपने करीबी लोगों को जरुर शेयर करें। और अगर आपको इस आर्टिकल को लेकर कोई संकोच है या कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट जरूर करें।

FAQs

1. यूट्यूब चॅनल बनाने के लिए उम्र क्या है ?

यूट्यूब की गार्ड लाईन के अनुसार यूट्यूब की सेवा इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र कम कम से 13 साल होनी चाहिए। या इस से अधिक कम है तो आपको अपने माता-पिता से परामर्श लेना चाहिए।

2. यूट्यूब चॅनल पर कोन से विडियो अपलोड नहीं करना चाहिए?

आप अपने यूट्यूब चॅनल पर तिसरे पक्ष की विडिओ (कॉपीराइट कंटेंट) अपलोड नहीं कर सकते। अपने कंटेंट में अश्लील भाषा या शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आपके चॅनल पर कोई ऐसा विडियो कंटेंट अपलोड होता है जो यूट्यूब की दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता हो तो उसे तुरंत हटाया जाएगा। और बार बार उल्लंघन होने पर आपका चॅनल भी हटाया जा सकता है।

3. क्या यूट्यूब हमारे विडियो को देख सकता है?

हाॅं यूट्यूब आपके द्वारा सबमिट किए गए कंटेंट को अपनी सेवा पर ऐक्सेस करके देख सकता है।

4. मुझे अपने कंटेंट में कोनसी जानकारी नहीं देनी चाहिए?

यूट्यूब पर आपको अपनी पर्सनल (संवेदनशील) जानकारी नहीं देना होता है। उदा. अगर आप अपने चॅनल पर (EPFO) से रिलेटेड विडियो अपलोड करते हैं, तो आपको अपनी विडियो में जानकारी को देते समय अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को छिपाना है।

Share

Leave a Comment