नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पोस्ट पर, अगर आप भी जान ना चाहते है, की फ्रिलांसिंग क्या होता है? और कैसे आप फ्रिलांसिंग बिजनेस करके ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमा सकते है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप ऑनलाइन पैसे कमाना जान सकते है। वैसे तो ऑनलाईन इंटरनेट से अर्निंग करने के कई तरीके उपलब्ध है। जैसे ब्लॉगीग, युट्युब, डिजीटल मार्केटिंग, एफिलीएट मार्केटिंग और भी बहुत सारे प्लॅटफॉर्म है, जहां से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है, लेकिन इन प्लेटफार्म पर इन्वेस्टमेंट और बहुत सारा एफॉर्टस लगते है, लेकिन हम आपको एक आसान से तरीके के बारे मे बताने वाले है जिसे फ्रीलान्सिंग कहा जाता है। फ्रीलान्सिंग एक ऐसा तरीका है, जहां से आप पहले ही दिन से अर्निंग करने लग जाएंगे। पर इस के लिए आप मे किसी एक स्किल्स होना जरूरी है, तभी आप फ्रीलान्सिंग कर सकते है। तो हम इस लेख में यही जानने वाले है की फ्रिलांसिंग क्या होता है? और वह कोन से स्किल्स है जिन्हें आप सिख कर फ्रिलांसिंग कर सकते है।
फ्रिलांसिंग क्या होता है?
वैसे तो फ्रिलांसिंग शब्द पढतेही आप समझ गए होंगे कि फ्रिलांसिंग क्या होता है? फ्रिलांसिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां से आप बिना किसी दबाव के खुले माइंड सेट से काम कर सकते है, इस फिल्ड मे आप अपनी इच्छा नुसार काम करने के लिए सक्षम रहते है। यहां पर आप कीसी एक कंपनी के लिए काम नहीं करते, बल्कि आप अलग अलग व्यक्ती के लिए सेवाएं प्रदान करते है। चलिए हम आपको इस बारे में स्पष्ट रूप से बताते है।
मान लिजिए की कोई व्यक्ति है जिन्हें एक presentation देना है, पर उन्हे वह बनाना नहीं आता या डिजाइन करना नहीं आता है, तो ऐसे मे वह एक ऐसे व्यक्ति (फ्रिलांसर) को ढुढेंगा जो उसका यह काम करने का नाॅलेज रखता हो। वैसे ही दुसारा व्यक्ती (फ्रिलांसर) जो यह काम करने मे Expert है, वह उस ग्राहक को अपने तय किए सेवा शुल्क के साथ निर्धारित अवधी पर सेवा प्रदान करता है, इसी कार्यविधी को फ्रीलान्सिंग कहा जाता है। फ्रीलान्सिंग करने के लिए आप विडिओ एडिटिंग, ग्राफिक डिझायनिंग, वेब डेवलपमेंट, कंटेंट रायटींग, ऐप डेवलपमेंट, SEO ऑप्टोमाईज, उत्पाद प्रबंधन इन स्किल्स को सिखकर फ्रीलान्सिंग कर सकते है।

फ्रिलांसिंग कैसे सुरू करें।
फ्रिलांसिंग क्षेत्र एक निशुल्क व्यवसाय है, जहां आप घर से काम करना चुन सकते है। फ्रीलांसिंग सुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कोई एक स्किल्स में जानकारी होना बहुत आवश्यक है, जैसे विडिओ एडिटिंग, ग्राफिक डिझायनिंग, वेब डेवलपमेंट, कंटेंट रायटींग, ऐप डेवलपमेंट, SEO ऑप्टोमाइज, उत्पाद प्रबंधन या आप कोई ऐसी स्किल्स सिख सकते है जिसमे आपको रूचि हो।
इस के बाद आपको फाइवर या अपवर्क कीसी फ्रिलान्सिंग के प्लेटफार्म पर खुदका एक प्रोफेसनल प्रोफाइल बनाना है, जिसमें अपने बारे में और आप जो स्किल्स जानते है, या आप जो भी सेवाएं प्रदान करने वाले है उसके के बारे मे विस्तार से बताना है, जैसे की प्रदान किए जानेवाली सेवा पर तय सेवा शुल्क, अनुभव, सेवा का परिचय, संपर्क विवरण देकर अपनी प्रोफाइल बना लेना है, जिससे आपको वह ग्राहक ढुंढ पाए जिसको आपके सेवाओं से संबंधित फ्रिलांसर चाहिए हो।
• फ्रिलांसर अकाउंट कैसे बनाएं?
फ्रिलांसर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, आप Fiverr, Upwork, Freelancer, Toptal, Peoplehour जैसे प्लेटफार्म पर अपना प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाकर फ्रिलान्सिंग करियर स्टार्टअप कर सकते है। आप कीसी एक का चयन करले और अपने ईमेल आइडी से लोगीन करले। उसके बाद अपनी एजुकेशन, स्किल्स और सेवाओं के अनुसार जानकारी देकर अपना प्रोफेशनल अकाऊंट बना ले। और साथ मे एक छोटा सा इंट्रोडोक्शन विडियो लगा दे। जिसमें आप अपने स्किल्स और सेवाओं के बारे मे बता रहे हो, क्युकी ग्राहक को पता चले की क्या आप मे खाश बात है जिसकी वजह से ग्राहक आपको hire करे।
अगर कोई ग्राहक आपके स्किल्स से रिलेटेड सर्चेस करेगा, तो उसको आपका प्रोफाइल दिखाई देगा और वह उसे खोलकर आपकी प्रोफाइल और सेवाओं से जुड़ी जानकारी देख पाएगा। अगर किसी ग्राहक को आपकी सेवाओं से संबंधित शर्तें और निर्धारित दरें अनुकूल लगेंगी तो वह आपको hire कर सकते है। बाद मे आप उनका प्रोजेक्ट उनकी आवश्यकताओं के अनुसार पुरा करके देते है, तो आपको और भी क्लाइंट मिलने के आसार बढ़ जाते है, और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ती है।
शुरुआती लोगों के लिए फ्रिलांसिंग वेबसाइटें।
फ्रीलांसिंग व्यवसाय में आप स्वनियोजित व्यक्ति होते है, जो घर बैठ के भी काम कर सकते है। अगर आप बिगीनर है, फ्रीलान्सिंग की फिल्ड मे नए है तो आपको इस फिल्ड की पुरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपको पता होना चाहिए की क्लाइंट कहां से मिल सकते है, इसलिए हम आपको कुछ वेबसाइट के बारे मे बताएंगे जहां से आपको क्लाइंट आसानी से मिल सकते है।
• Fiverr
फाईवर प्लॅटफॉर्म से आप अपनी फ्रिलान्सिंग जर्नी सुरू कर सकते है, यहां पर आपको जल्दी क्लाइंट मिलने की संभावना ज्यादा होती है। यहां पर आप अपना अकाऊंट बना सकते है। और अपना पोर्टफोलियो बनाकर अपने बारे मे बता सकते है। अपने स्किल्स और सेवाओं को क्लाइंट तक पहुंचा सकते है।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने बाद आपसे क्लाइंट आसानी से संपर्क कर सकते है और आपके सेवाएं जान सकते है। यहां आप विडियो एडीटिंग, वेब डिजाइनिंग, कंटेंट रायटींग, ऐप डेवलपमेंट, लोगों मॅकिंग जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते है। और अपनी सेवाओं से भुगतान प्राप्त कर सकते है।
• Peoplehour
Peoplehour प्रसिद्ध वेबसाईट मे से एक है। आप इस प्लेटफार्म से अनेक सेवाएं प्रदान कर सकते है। यहां पर आप लॉगो डिझाईन, वेब डेवलपमेंट, एसईओ, सामग्री लेखन, बिक्री एवं काॅल, व्यवस्थापन सहायता, ग्राफिक डिजाइन जैसे स्किल्स को बेचकर एक लाभदायक छवि बना सकते है। इस प्लेटफार्म पर काम करते हुए आप अपनी सेवाओं को विकसित कर सकते है।
Peoplehour प्लेटफार्म की सुविधाएं फ्रिलान्सरों की समस्यायों का निवारण करके उनको भविष्य मे व्यवसाय बढ़ाने और स्थायी कामकाजी संबंध बनाने मे कार्यक्षम बनाती है। आप एक अनुभवी फ्रिलान्सर हो या अभी सुरुवात कर रहे हो Peoplehour आपके लिए बेहतर जगह हो सकती है। आप यहां पर घंटों के हिसाब से या पर प्रोजेक्ट के हिसाब से भुगतान प्राप्त कर सकते है।
• Toptal
Toptal प्लॅटफॉर्म फ्रिलान्सरों की प्राथमिकताओं और कौशल के अनुरुप ग्राहकों से आपका मिलान कराता है। और आपको अपने काम की इच्छित दर निर्धारित करने, ओवरहेड के बिना अपनी आय की स्थिर धारा का आंनद लेने का अवसर प्रदान करता है। यह प्लेटफार्म फ्रिलान्सर को अपने शर्तों पर दुर से काम करने का लचीलापन उपलब्ध कराता है। Toptal फ्रिलान्सरों को उनकी सेवाओं के लिए हजारों वैश्विक ग्राहकों से जोड़ता है।
आप इस प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल अकाउंट बनाकर फ्रिलान्सिंग के अवसर का लाभ उठा सकते है। आप ब्रांड डिजाइनिंग, डिजाइन, फ्रंट एव डेवलपर्स, साॅफटवेर डेवलपमेंट, परियोजना प्रबंधन, उत्पाद प्रबंधन, वित्त विशेषज्ञ जैसी और भी बहुत सारी सेवाएं देकर अपने खुदके प्रदर्शन को उच्च प्राथमिकता पर ले जा सकते है और ज्यादा प्रोजेक्ट मिलने की संभावनाएं बढ़ा सकते है।
• Upwork
Upwork उन विश्वसनीय वेबसाईट्स मे एक है जहां से आप फ्रिलांसिंग कर सकते है। यह ग्राहक को फ्रिलांसर से और फ्रिलांसर को ग्राहक से मिलाती है। Upwork पर आप एक अच्छा पोर्टफोलियो वाला प्रोफाइल बना सकते है, जिस मे आपकी पर्सनल, एज्युकेशन, सम्पर्क विवरण और अनुभव सामिल हो। साथ मे आप अपनी सेवाओं से संबंधित एक इंट्रोडक्शन विडियो लगा सकते है। आपको शुरुवात में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी स्किल्स और सेवाओं को कम पैसों मे बेचना चाहिए, और बाद मे आपके ग्राहक बढ़ जाने के बाद आप अपनी सेवाओं पर तय पैसे बढ़ा सकते है।
फ्रिलांसर खुद से आय बना ने वाला व्यक्ति होता है इस कारण फ्रिलांसर को कभी कभी किसी माह मे कम आय भी प्राप्त होती है। इसलिए फ्रिलांसर को अपनी स्किल्स, कौशल को अपडेट करते रहना चाहिए और नए स्किल्स को सिखते रहना चाहिए। ग्राहक की मांग को सही ढंग से समझ कर अपने कार्य को पूरा करके भुगतान प्राप्त कर लेना चाहिए।
• Freelancer
आपको जिन सेवाओं से फ्रिलांसर के तौर पर उजागर होना है उन्हें ध्यान मे रखते हुए फ्रिलांसर प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को खींचने वाला प्रोफेशनल प्रोफाइल बना सकते है जो आपके स्किल्स और कौशल को दर्शाता हो। अपने कौशल के बारे मे ग्राहक के लिए जानकारी प्रदर्शित करना आपको प्रोजेक्ट दिलाने मे सहायता कर सकता है। एक अच्छा पोर्टफोलियो वाला प्रोफाइल आपको फ्रिलांसिंग के क्षेत्र मे काफी कमाई करके दे सकता है।
छात्र फ्रिलांसिंग कैसे सुरु कर सकते हैं।
फ्रिलान्सिंग एक स्वनियोजित काम है जिसे हर कोई कर सकता है। और देखा जाए तो लोकडाऊन के बाद लोगों मे ऑनलाइन काम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। जिसके चलते फिलान्सिंग आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। आप पाॅकेट मनी निकालने के लिए खाली समय में फ्रिलान्सिंग कर सकते है। पर आप यह सुरु करने से पहले समय नियोजन करले। और अपनी अच्छी सेवाएं प्रदान करके कम आयु से ही खुदका स्टेटस बना सकते है।
यहां से आपको नई चीजें सिखने को भी मिलती है, आप विडियो एडीटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, लोगों बनाना, कंटेंट लिखना, एसईओ करना इन जैसे स्किल्स, सेवाओं को प्रदान कर सकते है। फ्रिलांसिंग की वजह से आपको इंटरनेट की दुनिया मे कम आयु से ही ऑनलाइन कमाई के बारे में भी जानकारी होने लगती है। फ्रिलांसिंग से आपको पढ़ाई के साथ साईड इनकम करने का अवसर भी मिलता है। आप इसे पढ़ाई करते हुए भी आराम से कर सकते है। और फ्रीलांसिंग की दुनिया में अपना करियर बना सकते है।
फ्रिलांसिंग के क्या फायदे है।
1. स्वतंत्रता से कार्य करने का अवसर मिलना।
2. कहीं भी किसी भी जगह से काम करने के लिए सक्षम होना।
3. प्रोजेक्ट पूरा होते ही ग्राहक से बिना किसी रूकावट के तुरंत भुगतान मिलना।
4. फ्रिलांसिंग मे आपको अपनी स्किल्स के आधार पर ग्राहक चुनने का अधिकार होता है।
5. लंबे समय से एक ही स्किल्स और कौशल मे रहने के कारण विशेषज्ञ होना।
6. अपने व्यक्तिगत दिनचर्या का संचालन कर पाना।
7. फ्रिलांसिंग करने से दुनिया भर के ग्राहकों के साथ काम करने का अवसर मिलना।
8. अपने मन चाहे क्षेत्रों मे कार्य करने मे सक्षम रहना।
9. खुद की स्किल्स और सेवाओं पर मूल्य निश्चित करने के लिए स्वतंत्र रहना।
10. फ्रिलांसिंग मे आपको किसी सप्ताहांत का इंतजार नहीं करना पड़ता आप कहीं भी कभी भी जा सकते है।
फ्रिलांसिंग मुफ्त है या नहीं।
फ्रिलांसिंग बिजनेस मे आने से पहले फ्रिलांसर को इस के बारे सब पता होना जरूरी है। अगर आप किसी भी प्लेटफार्म से अपना करियर स्टार्ट कर रहे हैं, तो आपको उनकी सेवाओं का लाभ उठाने के तौर पर क्लाइंट से मिलने वाले भुगतान पर कुछ सेवा शुल्क देना पड़ता है। यह 5% से लेकर 10% तक हो सकता है। आप किसी भी प्लेटफार्म के साथ जाएं आपको सेवा शुल्क देना पड़ता है। इसलिए आपको अपना सेवा सुल्क को अतिरिक्त बढ़ोतरी के साथ बताना चाहिए।
क्या फ्रीलांसिंग जॉब से बेहतर है?
अगर आप एक प्राइवेट नौकरी करते है तो मासिक वेतन आपको महिने के आखिर तक सुरक्षित घेरे मे रख सकता है। परंतु कभी-कभी हमें नौकरी करने के बाद भी महिने के आखिर में पैसों की कमी से जूझना पड़ता है। लेकिन फ्रिलान्सिंग फिल्ड में आपको यह समस्या नहीं होगी। इस फिल्ड में आपको दिन, घंटे या प्रोजेक्ट के हिसाब से भुगतान किया जाता है, जिससे आप उच्च दर की कमाई कर पाते है। फ्रिलान्सिंग आपको नौकरी से अधिक कमाई करने का अवसर प्रदान करता है।
फ्रिलान्सिंग करने से आपको माह खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता, आपको क्लाइंट का काम खत्म होते ही भुगतान प्राप्त हो जाता है। परंतु सुरुवात मे आपको इसे नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम लेना चाहिए। और जैसे-जैसे आपको ज्यादा क्लाइंट मिलने लगे। उसके बाद आप फ्रिलान्सिंग को फुल टाइम कर सकते है। फ्रिलान्सिंग आपके लिए इसलिए भी सही निर्णय हो सकता है, क्युकी आपको यहां पर कीसी के बताए हुए समय अनुसार काम नहीं करना पड़ता। आप खुदके मुताबिक काम करते है।
फ्रीलांसर भुगतान कैसे प्राप्त करता है।
फ्रिलान्सर कोई भी प्रोजेक्ट पुरा होने के बाद अपना भुगतान सीधे बैंक अकाउंट मे ले सकता है, या किसी अन्य प्लेटफार्म, ॲप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकता है। एक फ्रिलान्सर अपवर्क, फाईवर, फ्रिलान्सर या ऐसे कीसी भी फ्रिलान्सिंग प्लेटफार्म से क्लाइंट को प्रोजेक्ट पुरा करके देता है, तो फ्रीलान्सर द्वारा निश्चित किए भुगतान से सेवा शुल्क कटौती किया जाता है। इसलिए आपको अपनी सेवा का भुगतान कुछ अतिरिक्त दर के साथ बताना चाहिए।