नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पोस्ट पर हम आज जानने वाले है एफीलिएट मार्केटिंग के बारे मे। एफिलीएट मार्केटिंग क्या होता है? एफीलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन पैसे कमाने का सुरक्षित व्यवसाय है। इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लाकर आगे बढ़ाना चाहते है। ऐसे मे वह अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी की तलाश करते है और सहयोगी की सहायता से अपने व्यवसाय को बढ़ाते है।
यह सहयोगी एक ब्लॉगर, युटुबर या ईमेल मार्केटर होता है। जो व्यापारीयों के उत्पाद को प्रमोट करके कमिशन कमाता है। आज के समय में एफीलिएट मार्केटिंग अर्निंग करने का एक बहुत बड़ा मंच बन गया है, और काफी लोग आज एफीलीएट मार्केटिंग का व्यवसाय अपना रहे है और हर सेलिंग पर कमिशन अर्जित करते है। तो चलिए आगे हम जानते है एफिलीएट मार्केटिंग क्या होता है? और कैसे करते है।
एफिलीएट मार्केटिंग क्या होता है?

आसान शब्दों में कहा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह का ऑनलाइन व्यवसाय है, जिसमें आप किसी कंपनी या संगठन के उत्पादों को एफीलिएट मार्केटिंग के लिए चुनते हैं और अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापारी को लीड देकर कमिशन प्राप्त करते है। फिर चाहे वह उत्पाद डिजीटल हो या तकनीकी या फिर भौतिक वस्तु यह कुछ भी हो सकता है। इस मे आप कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके एक एफिलिएट लिंक लेते है, और अपनी सेवाओं के प्लेटफॉर्म द्वारा उसे साझा करते है। अगर आपके प्लेटफॉर्म पर आनेवाला कोई विजीटर आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है, और उत्पाद को खरीदता है, तो आपको उस उत्पाद पर तय किया हुआ कमिशन प्राप्त होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग का और एक तरीका होता है। और वह है की आप अपनी स्किल्स के जरिए अपने प्लेटफार्म के माध्यम से एक विशिष्ट उत्पाद को प्रमोट कर सकते है, लेकिन पहले आपको अपने प्लॅटफॉर्म के श्रोता बढ़ाने होते है उसके बाद व्यापारि कंपनीयां आपको उनके उत्पाद की जानकारी देते है, जिससे आपको उसे लोगों के सामने प्रदर्शित करने मे आसानी होती है। एक उत्पाद को प्रदर्शित करने पर आपको काफी कमिशन मिलता है, और ऐसे मौके बार बार मिलते है।
एफीलिएट मार्केटिंग कैसे सुरू करें।
एफीलिएट मार्केटिंग सुरू करने से पहले आपको किसी एक कॅटगरी को चुन लेना चाहिए जिस मे आपको जानकरी है या फिर आपको इस में इंट्रेस्ट है। फिर आपको सोशल मीडिया पर या ऑनलाइन एक प्लेटफार्म तैयार करना चाहिए, जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
जैसे की आप एक ब्लॉग, वेबसाईट या युट्युब चैनल बना सकते है। जहां आप अपनी कॅटगरी से रिलेटेड लोगों को उत्पाद के बारे मे विभिन्न विवरण बता सकते है, और अपना एफिलिएट लिंक देकर कमिशन से इनकम जनरेट कर सकते है। हम आपको ऐसे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम बताते है, जहां आप साईन अप करके एफिलिएट लिंक प्राप्त कर सकते है।
Amazon
amazon ई-कोमर्स कंपनीयों में से एक है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, कपड़े, किताबें जैसे बहुत से उत्पाद ऑनलाइन बेचने का काम करती है। Amazon क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स, सामग्री निर्माताओं को एफिलिएट प्रोग्राम से कमाई करने मे मदद करता है।
Amazon पर उपलब्ध लाखों उत्पाद और कार्यक्रमों से जुड़कर एफीलीएट मार्केटर एक एफिलिएट लिंक बनाता है, और अपने दर्शकों को सिफारिशों तक निर्देशित करने के लिए हर खरिदारी पर कमाई अर्जित करता है। आप आसानी से अपने ईमेल आइडी या मोबाइल नंबर से Amazon पर साईन अप करके एफिलिएट प्रोग्राम पर जाकर ज्वाइन कर सकते है और किसी उत्पाद को चुनकर Amazon से एफीलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
Flipkart
Flipkart आपके लिए ऑनलाइन कमाई करने का एक आसान रास्ता हो सकता है, इसका एफिलिएट प्रोग्राम आपको अपने अभियानों को बेहतर बनाने मे मदद करता है, यह आपको अपनी सुविधाओं, लिस्टिंग तक पहुंचने और उन्हें अनुकूलित प्रारूप मे प्रस्तुत करने मे सक्षम बनाता है। आप Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
आप अपने प्लेटफॉर्म पर Flipkart के उत्पाद का रिव्यू बताकर विजीटर्स को एफिलिएट लिंक प्रमोट कर सकते है। जब आप Flipkart के उत्पाद का लिंक और बैनर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ते है, तो आपके पेज पर आने वाले विजीटर्स आपके द्वारा दिए गए लिंक से खरिदते है, तो आपको उस उत्पाद पर तय कमिशन मिलता है।
Clickbank
Clickbank ई-कोमर्स बाजार है, जहां कोई कमिशन सिमा नहीं है। यहां आप साप्ताहिक या मासिक भुगतान प्राप्त करना चुन सकते है।आप यहां निशुल्क साईन अप कर सकते है। साईन अप करने के बाद आप एफिलिएट लिंक बनाने के लिए कीसी एक कार्यक्रम का चयन करले, और उत्पाद के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके एफिलिएट लिंक बना ले। फिर आप उसे वेबसाइट, ब्लॉग, ईमेल मार्केटिंग या सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म के जरिए लोगों तक उसका विवरण पहुंचा कर अपने एफिलिएट लिंक से खरिदी करवा सकते है।
ShareAsale
ShareAsale आपको अपने नेटवर्क से नि- शुल्क जुडने की अनुमति देता है। अपने पसंदीदा ब्रांड से आप मन मुताबिक एफीलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है, और हर दिन कमिशन कमा सकते है। यहं आपको अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग को ट्रॅक करने के लिए सभी संभावित जानकारी भी देता है।
ShareAsale एफीलिएट मार्केटिंग के लिए एक अच्छा समाधान हो सकता है जो आपको लंबे समय तक कमाई करके दे सकता है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए shareAsale को शीर्ष व्यापरियो और ब्रांडों को खोजने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। जो आपको सरल तरीके से लोकप्रिय खोज विकल्पों तक पहुंचाने में मदद करता है। यह आपकी कमाई को बढ़ावा देने का एक अच्छा स्रोत हो सकता है।
Amazon के साथ एफीलिएट मार्केटिंग कैसे सुरू करें।
अगर आप Amazone से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको Amazon की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर एफीलीएट प्रोग्राम पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, या amazon की ॲप डाऊनलोड करके भी ज्वॉइन कर सकते है। ज्वॉइन करने के लिए आपके पास एक ईमेल आइडी या फिर मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। चलिए जानते है amazone पर आप अकाऊंट कैसे बना सकते है।
* ज्वॉइन करने के लिए आपको amazone पर चले जाना है, और साइन अप पर क्लिक करके अपना मोबाईल नंबर या ईमेल आयडी प्रविष्ट करके ओटीपी के साथ लॉगीन कर लेना है।
* उसके बाद amazon affiliate प्रोग्राम पर जाकर अपना details भर देना है और अगले पृष्ठ पर आप अपनी बेवसाइट या जिस प्लेटफॉर्म से एफीलिएट मार्केटिंग करना चाहते है उसको भर देना है।
* उसके बाद प्रोफाइल पुरा करने के लिए एक आईडी बनाना ले, और किसी भी उत्पाद का एफीलीएट मार्केटिंग करना चाहते है उस उत्पाद को सेलेक्ट करके अपना प्रोफाईल पुरा कर ले।
* प्रोफाइल पुरा करने के बाद आप amazon के affiliate program मे पहुच जाते है। जहां पर आप अपना एफीलीएट लिंक बना सकते है, और अपने प्लेटफोर्म पर उत्पाद की लिंक को साझा करके एफीलीएट मार्केटिंग जर्नी सुरु कर सकते है। और प्रती सेल पर कमिशन कमा सकते है।
एफीलीएट मार्केटिंग कितना लाभदायक है।
एफीलीएट मार्केटिंग कभी न बंद होने वाला व्यवसाय है। जब तक इंटरनेट का अस्तित्व है, एफीलीएट मार्केटिंग का व्यवसाय ऐसे ही चलता रहेगा यह कभी न समाप्त होने वाला व्यवसाय है। एफीलीएट मार्केटिंग मे आपको नि-शुल्क पंजीकरन करने की सुविधा दिई जाती है, और इस व्यवसाय में आपको भुगतान संबंधी किसी समस्या से गुजरना नहीं पढ़ता।
1. उत्पाद संबंधीत समस्याओं से राहत
एफीलीएट मार्केटिंग मे आपको उत्पाद संबंधीत ग्राहक को होने वाली समस्याओं से झुलजना नहीं पढ़ता, एक बार जब आपकी एफीलीएट लिंक से ग्राहक उत्पाद खरिद लेता है, उसके बाद आपका और ग्राहक का संबंध नहीं रहता और नाही आपको नए उत्पाद बनाने की चिंता करनी पढ़ती है।
एफीलीएट मार्केटिंग मे आपको उत्पाद बेचने के लिए ग्राहक को ढुंडने की जरुरत नहीं होती। आपके प्लॅटफॉर्म पर नए श्रोता आतें है और आपके लिंक से उत्पाद खरीदते है। जिस से आपको कमिशन मिलता रहता है और आपकी कमाई बडती रहती है। जब आप किसी एफिलीएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है, तो आपको मन चाहा उत्पाद चुनने की आझादी होती है। आप खुद तय करते हैं की आपको कोनसे उत्पाद का एफीलीएट मार्केटिंग करना है।
2. उत्पादों के विषय में जानकारी मिलना
एफीलीएट मार्केटिंग मे आपको अलग अलग उत्पाद के बारे में जान ने का मौका मिलता है। जब आप एफीलीएट मार्केटिंग के लिए और कंटेंट बनाना चाहते है और उत्पादों की खोज करते है, आप अपने कंटेंट में उत्पादों के बारे मे श्रोता को अच्छे से बता पाते है। इस से यह होगा की आपके प्लॅटफॉर्म पर आने वाला श्रोता उत्पाद की जानकारी अच्छे से जान पाएगा और उत्पाद को आपकी दिए हुए लिंक से खरिदने में संकोच नहीं करेगा।
3. काम करने की स्वतंत्रता
एफीलीएट मार्केटिंग एक ऑनलाईन व्यवसाय होने के कारन आप इसे घर बैठकर भी कर सकते, आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं रहती। काम करने के लिए आपके पास पूर्ण स्वंतंत्रता होती है, और एफीलीएट मार्केटिंग के लिए आपको किसी और की सहायता नहीं लेनी पड़ती है। आप खुद ही उत्पाद के बारे में कंटेंट बना सकते है, और आप खुदके लिए काम करते है। आपको अपनी इच्छा के मुताबिक उत्पाद को चुन ने की आजादी होती है।
4. समय पर भुगतान मिलना
एफीलीएट मार्केटिंग डिजीटल व्यवसाय होता है और यही बात इस व्यवसाय को भुगतान संबंधी समस्या से बचाती है। व्यापारी का एफीलिएट कार्यक्रम इस तरह डिजाइन किया होता है की एफीलिएट मार्केटर को दिए हुए लिंक पर क्लिक होते ही ग्राहक को व्यापारी प्लेटफॉर्म पर पहुंचा देता है और खरिदारी होने पर तुरंत एफीलिएट मार्केटर को भुगतान प्राप्त हो जाता है। कुछ व्यापारी कार्यक्रम मे सहयोगी को उत्पाद की किमत का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
एक एफीलीएट मार्केटर क्या करता है।

एफीलीएट मार्केटर कीसी कंपनी या संगठन की उत्पाद और सेवा को बढ़ावा देता है। वह ऐसे संगठन या कंपनीयों को ढुंढता है, जो विज्ञापन के लिए एफिलीएट मार्केटर को मुआवजा देती हो। वह उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए उनके एफीलीएट कार्यक्रम को ज्वाइन करता है, उसके बाद उत्पाद के बारे मे कंटेंट बनाता है, और अपने प्लेटफाॅर्म पर जानकारी साझा करता है। उस जानकारी के माध्यम से वह अपने प्लॅटफॉर्म पर श्रोता को एफिलीएट लिंक प्रदान करता है।
इस तरह एफीलीएट मार्केटर एक उत्पाद के बारे मे कंटेंट बनाने के बजाए बहुत से उत्पादों के कंटेंट बनाता है, और इस प्रक्रीया के कारन कंपनी और एफीलीएट मार्केटर को काफी फायदा होता है।
क्या एफीलीएट मार्केटिंग वैध है।
जी हां एफीलीएट मार्केटिंग वैध है। क्युकी जैसे जैसे इंटरनेट की सेवा सुरू होती गई, लोगों ने अपना व्यवसाय ऑनलाइन लाना सुरु कर दिया। और अपना व्यवसाय बढाने के लिए व्यापारी कंपनीयों ने एफीलीएट प्रोग्राम सुरु किया। इस से लोग ऑनलाइन काम करने का तरीका अपना ने लगे। इसका काफी हद तक लोगों और कंपनीयों को फायदा होने लगा।
कई देशों में आज एफीलीएट मार्केटिंग के व्यवसाय किए जाते है। लेकीन हो सकता है, की अलग अलग देश होने के कारन इसके नियम समान ना हो। पर देखा जाए तो अभी के समय में बहुत से लोग एफीलीएट मार्केटिंग करते है। कुछ लोगो ने तो एफीलीएट मार्केटिंग को ही अपना व्यवसाय बना लिया है और उसी से ही अपनी कमाई करते है।
क्या एफिलीएट मार्केटिंग मुफ्त है।
जी हां एफीलिएट मार्केटिंग मुफ्त है। एफीलीएट मार्केटिंग ऐसा व्यवसाय है जिस मे आप बिना किसी इनवेस्टमेंट काम कर सकते है। एफिलीएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी संस्थान या किसी एजेंसी के पास जाने की जरूरत नहीं होती। इस व्यवसाय में कई व्यापारी कंपनियां अपने उत्पाद या सेवाओं का प्रचार करने के लिए एफिलीएट मार्केटर के तलाश मे रहती है, और उनके प्लेटफोर्म के जरीए अपने उत्पाद की बिक्री करवाना चाहती है, अगर कोई एफीलीएट मार्केटर उनके उत्पाद की बिक्री करवाता है, वह उस एफीलीएट मार्केटर को कमिशन देती है। एफीलीएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का नमुना होता है, इस में आप व्यापारी कंपनियों को ग्राहकों से जुड़ने और उत्पादों की बिक्री बढ़ाने मे मदद करते है।
एफीलीएट मार्केटर को भुगतान कैसे प्राप्त होता है।
एक विज्ञापन व्यवसायी कंपनी अपने उत्पाद या सेवा को लोगों तक पहुंचाने के लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म, वेबसाईट, ईमेल मार्केटिंग या ब्लोग जैसे प्लॅटफॉर्म पर उत्पाद का प्रचार करने वाले व्यक्ती को उत्पाद का कुच्छ हिस्सा कमिशन देती है। इसलिए एफीलीएट मार्केटर को भुगतान पाने के लिए उत्पाद की बिक्री होना अहम होता है। उत्पाद की बिक्री जितनी होगी उतना ही ज्यादा कमिशन प्राप्त होता है, और एक समय मे अनेक पुरस्कार अर्जित करने की संभावनाए भी होती है। एक एफीलीएट मार्केटर को भुगतान उत्पाद पर तय कमिशन, निश्चित आय या फिर एक हिस्से के तौर पर मिलता है।
निष्कर्ष
एफिलीएट मार्केटिंग क्या होता है? इस आर्टिकल मे हम ने आपको बताया है की एफीलिएट मार्केटिंग क्या होता है? और वह कोन से एफीलीएट कार्यक्रम है जिनमे से आप चयन करके एफीलीएट मार्केटिंग कर सकते है। साथ मे यह भी बताया है, की एफीलीएट मार्केटिंग एक वैध व्यवसाय है। जिसे कोई भी कर सकता है, और लाभ ले सकता है।
हम आशा करते है, की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको आज कुच्छ नया जान ने को और सिखने को मिला होगा। हम उम्मीद करते है, की आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारो और अपने सोशल मीडीया प्लॅटफॉर्म पर इसे शेअर जरूर करेंगें। अगर आपको आज यह जानकारी पढ़ने मे कोई दिक्कत या परेशानी हुई है या मन मे कोई संकोच है तो हमें जरूर बताएं।